संधान गुरूकुल सबसे अलग क्यों ?
- हम PT एवं मुख्य परीक्षा की बेहतर एवं रिजल्ट परक क्लास कराते हैं।
- PT एवं मुख्य परीक्षा में सिलेबस के साथ-साथ उन विषय वस्तुओं को भी पढ़ाते हैं जहाँ से प्रश्न आते हैं जैसे Eco. सर्वे, योजना, कुरुक्षेत्र, वर्ल्ड फोकस एवं अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय रिपोर्ट।
- विषय वस्तु को समझकर लिखवाकर याद कराते हैं जिससे विद्यार्थी चयनित हो सके। हमारे शिक्षक एवं रिसर्च टीम श्रेष्ठ गुणवत्ता तथा UPSC एवं BPSC के ट्रेंड पर शोध करती है जिससे हम ट्रेंड के अनुरूप ही पढ़ाते हैं।
- PT एवं मुख्य परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार कार्यक्रम भी श्रेष्ठ कराते हैं, जिससे अंततः विद्यार्थी चयनित हो सके।
- संधान गुरूकुल प्रचार एवं मनलुभावन बातों के बजाय गुणवत्ता, प्रतिबद्धता, बेहतर रिजल्ट देने वाला एवं छात्र हित में कार्य करने वाला सर्वश्रेष्ठ संस्थान है।
- संधान गुरूकुल में क्लास की रोचकता के अलावा व्यवहारिक दृष्टिकोण से शिक्षण कार्य ।
- संधान हिन्दी माध्यम के रिजल्ट को बेहतर बनाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।